सर्वनाम

सर्वनाम
संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – गीता एक अच्छी लड़की है, वह रोज स्कूल जाती है।
‘वह’ शब्द सर्वनाम है।
सर्वनाम के भेद
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम
जो शब्द वक्ता, श्रोता तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त हो उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे- मैं, तू, वह, आदि।
उसने मुझे बोला था कि तुम खाना खा रही हो।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं –
उत्तम पुरुष
वक्त आदि शब्दों का प्रयोग खुद या स्वयं के लिए करता है उसे उत्तम पुरुष कहते हैं।
जैसे – मैं, हम, मैंने, उसको, आदि।
मध्यम पुरुष
श्रोता बात करते वक्त किन शब्दों का प्रयोग करता है उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं।
जैसे – तू, तुम, तुझको, तुझे, आदि।
अन्य पुरुष
वह शब्द जो वक्ता और श्रोता से संबंधित नहीं होते हैं तथा किसी अन्य व्यक्ति से संबंधित होते हैं ।
जैसे – यह, वह, उन, उनको, आदि।
निश्चयवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम किसी पास या दूर की वस्तु की ओर संकेत करें उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे-
- यह मेरा घर है।
- यह मेरी पुस्तक है।
- वह राधिका का भाई है।
- वह राम की गाय है।
- यह आठवीं कक्षा का छात्र है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति वस्तु या पदार्थ का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे –
- कोई आ रहा है।
- किसी ने दरवाजा खटखटाया।
- स्वाद में कुछ कमी है।
- उसने कल से कुछ खाया नहीं।
- उसकी कला में कुछ कमी है।
संबंधवाचक सर्वनाम
जिस सर्वनाम से किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे –
- वह कौन है जो हंस रहा है।
- जिसकी लाठी उसकी भैंस।
- जैसा कर्म वैसा फल।
- जो कर्म करेगा उसी को फल मिलेगा।
- जैसी करनी वैसी भरनी।
प्रश्न करने के लिए जिन सब नामों का प्रयोग होता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे –
- वह कौन जा रहा है।
- तुम्हारा क्या नाम है।
- तुम्हारा घर कहां है।
- तुमने क्या खाया है।
- उसे किस नाम से बुलाते हो।
निजवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम स्वयं के लिए प्रयोग किए जाते हैं उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे –
- मैं अपना ग्रहकार्य स्वयं करती हूं।
- मेरी मां अपने आप भोजन बनाती हैं।
- मैं अपनी गाड़ी से जाऊंगा।
- मैं अपनी नानी के साथ जाऊंगा
- मैं अपना घर स्वयं साफ करूंगा।